Wednesday, October 15, 2025

समाचार

महाविद्यालय मालदेवता में अभिविन्यास कार्यक्रम के द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दी विभिन्न जानकारियां

आज दिनांक 6 अगस्त 2025 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल, प्रो.यतीश वशिष्ठ, प्रो.पूजा कुकरेती, प्रो.ज्योति खरे ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिता चौहान ने किया। अपने संबोधन में डॉ. चौहान ने महाविद्यालय की स्थापना वर्ष से लेकर अद्यतन तक की विकास यात्रा का परिचय विस्तार पूर्वक दिया, साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों का परिचय देते हुए तथा उनके विभागों की जानकारी देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में महाविद्यालय के ऑफिस स्टाफ की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रमों का विस्तार से परिचय देते हुए महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को प्रत्येक स्तर पर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुए महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति तथा निर्धारित गणवेश में आने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा कौशल विकास की नोडल ऑफ़िसर, प्रो. पूजा कुकरेती ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम मे सम्मिलित विविध आयाम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इसी क्रम मे उन्होंने सभी प्राध्यापकों, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं तथा तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास पाठ्यक्रम के इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड तथा नैस्कॉम द्वारा संचालित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अंतर्गत उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार छात्र- छात्राएं उक्त कोर्सेज़ में अपना पंजीकरण कर एवं उसे सफलता पूर्वक पूर्ण कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं ।

महाविद्यालय के पंचम सेमेस्टर की छात्रा तनीषा गुसाईं ने भी नवप्रवेशित छात्रों से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज यदि मैं आप सभी को संबोधित कर रही हूँ तो इसमें यहाँ के सभी अनुभवी एवं प्रत्येक स्तर पर आपको मार्गदर्शन देने वाले शिक्षिकों का पूर्ण योगदान है जो एक पारिवारिक माहौल में आपकी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं।

इसी क्रम में तृतीय सेमेस्टर के छात्र वाशुतोष सिंह, सूरज रतूड़ी, जैद मलिक और अनिकेत ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय में आने से पूर्व हमारे मन मे बहुत संशय थे कि यहाँ कैसे प्राध्यापक होंगे? लेकिन महाविद्यालय के शिक्षकों के सहयोग पूर्ण व्यवहार से हम सभी का व्यक्तिव ही बदल गया, जैद मलिक ने कहा की मुझको लगता था कि सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं होती होगी ,लेकिन महाविद्यालय में आकर मेरी अवधारणा पूरी तरह बदल गई।महाविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक अपने प्रत्येक छात्र के साथ पूरी मेहनत करते हैं लेकिन उसके लिए छात्र को प्रतिदिन उपस्थित रहना होगा ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

About The Author