मालदेवता न्याय पंचायत विकासखंड रायपुर देहरादून जनपद में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि एवं कार्मिकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बंदना शर्मा ने प्रतिभाग करते हुए सतत विकास लक्ष्य को समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य बताया तथा सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।

इसी के साथ साथ प्राचार्य द्वारा समग्र विकास पर रोपण कार्यक्रम, हरित गांव, महिला हितेषी गांव महिला सशक्तिकरण आदि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री बलदेव गोदियाल ने सतत विकास के 9 थीम एवं जीपीडीपी पर छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों को अवगत कराया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण पारिस्थितिकी जल प्रबंधन पंचायती राज व्यवस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक सुरक्षा एवं कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए जागरूक करने की बात कही कहीं गई।

उक्त कार्यक्रम में कि राज विभाग से प्रतिभाग करने वाली मास्टर ट्रेनर श्रीमती रामेश्वरी देवी एवं सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि एवं कार्मिकों के दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर धर्मेंद्र राठौर, डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ शशि वाला उनियाल ,डॉक्टर मंजू कोगियाल,एंव डॉक्टर ममता चौहान श्री राकेश जोगी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author