Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होगें विभिन्न कार्यक्रम

कल दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि मतदान लोकतंत्र का आधार है, और ऐसे में मतदाता दिवस पर जन सामान्य को उनके मताधिकार की शक्ति का से अवगत कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाविद्यालय में निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

1- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता।
2- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता
3- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार।
4- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता सपथ कार्यक्रम।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा नहीं सभी छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित और निष्पक्ष रुप से करना चाहिए जिससे उनके भविष्य का निर्माण हो सके

उन्होंने कहा कि भारत एक युवा देश है और ऐसे में युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रोफेसर दक्षा जोशी प्रोफेसर अनीता चौहान प्रोफेसर सरिता तिवारी प्रोफेसर अरुण कुमार अग्रवाल डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉ श्रुति चौकियाल डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार डॉ आशुतोष मिश्रा डॉ अविनाश भट्ट डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की

प्रतिभाग करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://forms.gle/x8z7YhxvGTpg447A9

About The Author