राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वयं सेवियों ने खैरी मानसिंह गांव में स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली
तत्पश्चात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरी मानसिंह में वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ विद्यालय में क्यारियां बनाई गई, इसके साथ ही प्राथमिक स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छता विषय पर स्वयंसेवकों द्वारा संक्षिप्त संबोधन भी दिया गया।
इसके साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शैलजा चौहान सुशीला चौहान एवं अर्चना ठाकुर द्वारा भी स्वयंसेवकों को अपने विचारों से अवगत कराया हमें सबसे पहले अपने घर से सफाई अभियान शुरू करना चाहिए , स्वयंसेवी खुद से अपने कार्य को करने के लिए स्वतंत्र होते जोकि सामाजिक सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते है और इससे स्वयं के व्यक्तित्व का विकास भी होता है ।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर औचक निरीक्षण पर (कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना) ने भी स्वयंसेवी के बीच आकर उन्हें उनके अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में श्री अविनाश कुमार ( जिला युवा अधिकारी) नेहरू युवा केन्द्र देहरादून, ने स्वयंसेवियों को इन सात दिवसीय शिविरों के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि अपने जीवन के कई प्रसंग भी साझा किए। उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि युवा किस तरह से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को सदा अपने लक्ष्य को ऊंचा रखें।।
इन्होंने महाविद्यालय स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के तहत जो भी कार्य होते हैं उनमें अपना योगदान देने की भी बात कही है भविष्य में नेहरू युवा केंद्र महाविद्यालय मैं अपने कई कार्यक्रमों को साझा करने की बात कही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने महाविद्यालय के साथ अपने कार्यक्रमों को साझा करने के साथ सहयोग देने के लिए कहा।
पांचवें दिन के बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ सुमन सिंह गुसाईं डॉक्टर आशुतोष मिश्रा डॉक्टर शशि बाला उनियाल डॉ कविता काला श्रीमती रजनी सजवान श्री अक्षय कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गढ़ उपस्थित रहे।