रा० स्ना० महा ० मालदेवता रायपुर के बी. एस-सी. गृहविज्ञान संकाय द्वारा आज “बाल दिवस” के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं- एकल नृत्य, गीत, समूह नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. वी. पी. अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष डॉ डिम्पल भट्ट द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्वत प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का संकाय मे स्वागत किया गया।

उन्होनें विद्यार्थियों को देश की आधारशिला की बुनियादी नीव कहा तथा विद्यार्थियों से ये अपेक्षा की कि वे जीवन में निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए अभिप्रेरित रहेगे।

डाँ० डिम्पल भट्ट द्वारा ने बाल दिवस के पुनीत अवसर पर छात्र- छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम को सभी छात्र- छात्राओं व अतिथियों के द्वारा बहुत पसंद व सराहा गया ।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन मे संकाय प्राध्यापक श्रीमती पूजा रानी द्वारा छात्र- छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुऐ ये कहा गया कि जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों को सर्जनात्मक रूप से प्रयोग कर सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे वह भविष्य में सफल जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन अपनी ओजस्वी वाणी मे डाँ० डिम्पल भट्ट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य, सभी विद्वत प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र- छात्राऐं मौजूद रहे।

About The Author