नवल टाइम्स न्यूज़, 27 फरवरी 2023 : भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे देहरादून के महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे औ’र अर्थ गंगा के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून की नमामि गंगे इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा नदी की सहायक नदी रिस्पना निकट दून विश्वविद्यालय मथुरा वाला पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सुरेश चंद्र नौटियाल जी तथा अन्य प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया तथा उनके द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

सभी प्राध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को कर्तव्य गंगा नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे नारे के माध्यम से गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए। नमामि गंगे कार्यक्रम में महानगर निगम के पार्षद जिसमें श्री दर्शन लाल बिंजोला श्री दिनेश प्रसाद सती श्री ललित शर्मा प्रतिनिधि मामचंद वर्मा श्री विश्वनाथ चौहान तथा उक्त स्थान के पर्यावरण मित्रों द्वारा नमामि गंगे के स्वयंसेवकों के साथ भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजीव सैनी तथा उनके विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा भी उक्त कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की गई ।

गंतव्य स्थान रिस्पना नदी केदारपुरम निकट दून विश्वविद्यालय के पास महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा एवं नमामि गंगे परियोजना के संचार विशेषज्ञ श्री पूरन चंद कापड़ी जी द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ सफाई अभियान के साथ शुरू किया गया।

पार्षद श्री दर्शन लाल बिंजोला जी द्वारा सभी को शपथ “मेरा संकल्प “दिलाई गई छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया।
नमामि गंगे कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रिस्पना का प्राचीन नाम
ऋषिपर्णा था जिस प्रकार नाम में बदलाव आया उसी प्रकार इसके स्वरूप में भी बदलाव आया है और यह नदी प्रदूषण से मुक्त कराना है।
संचार विशेषज्ञ श्री पूरन चंद कापड़ी द्वारा रिस्पना नदी को दून की विरासत कहा गया, जो देहरादून को जीवन प्रदान करती है यदि हम सब मिलकर इसकी स्वच्छता पर ध्यान दें अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे तभी इसका उद्धार होगा।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने जैव विविधता , जल संरक्षण एवं संवर्धन की उपयोगिता के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान के सहभागी कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के सदस्य डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को नमामि गंगे इतिहास के बारे में बताया गया तथा गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया तथा छात्र छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्ति एवं पर्यावरण मित्रों को प्राचार्य के माध्यम से नमामि गंगे की टी-शर्ट और कैप दी गई।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर पूजा कुकरेती प्रोफेसर, ज्योति खरे ,डॉक्टर डिंपल भट्ट ,डॉक्टर पूजा रानी, डॉ शशि वाला उनियाल डॉक्टर श्रुति चौकीयाल, डॉ मंजू कोगियाल, प्रोफेस वशिष्ठ, डॉक्टर धर्मेंद्र राठौर, डा0 सुनीता नौटियाल, डा0रेखा चमोली, डाक्टर दयाधर दीक्षित एवं श्री अक्षय रजनी, सत्यपाल वेद भूषण त्रिपाठी, महाविद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, शशांक, पवनममैंदोला, देवांग, रेखा ,शिवांगी, सरस्वती ,आंचल , काजल, इत्यादि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author