राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गोलापार में दिनांक 20.02.24 को प्राचार्य महोदय के दिशा निर्देशन में करियर काउंसलिंग गाइडेंस सेल और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता वेबीनार का आयोजन किया गया।
वेबीनार का शीर्षक insightful discussion on capital markets था वेबीनार की संदर्भ दाता सेबी इंस्ट्रक्टर श्रीमती हिमानी लथ द्वारा पूंजी बाजार के अर्थ ,कार्य, चुनौती, अवसर पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।वेबिनार में पूंजी बाजार के प्रकार ,बचत के अवसर ,शेयर मार्केट में निवेश ,आर्थिक धोखधड़ी से बचने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
वेबीनार से जुड़े छात्र-छात्राओं ने संदर्भ दाता से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी वित्तीय शंकाओं का समाधान भी किया lइसी क्रम में संदर्भदाता हिमानी लथ द्वारा सेबी द्वारा करियर के संदर्भ में संचालित विविध अवसरों को भी छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना जोशी द्वारा किया गया।
करियर काउंसलिंग और गाइडेंस सेल समन्वयक डॉ प्रकाश मठपाल द्वारा छात्र-छात्राओं को वित्तीय जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकाधिक प्रतिभाग़ करने के लिए प्रेरित किया गया lवाणिज्य विभाग प्राध्यापक डॉ बुशरा मतीन द्वारा बचत तथा निवेश को समय की मांग बताते हुए युवावस्था से ही छोटी-छोटी बचत की आदत डालने का संदेश दिया गया ।कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कैलाश कॉलोनी द्वारा व्यक्तिगत वित्तीय अनुभव साझा करते हुए वित्तीय जागरूकता को समय की मांग बताया और ऐसे कार्यक्रमों का अधिकाधिक आयोजन हेतु प्रेरित किया lआभासी रूप से वेबीनार में समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहेl