राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गोलापार में आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को प्राचार्य महोदय के निर्देशन में महाविद्यालय विधिक सेवा प्रकोष्ठ ,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एंटी ड्रग कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य संदर्भ दाता श्री पूरन गिरी उपस्थित रहे जिनके द्वारा लोक अदालत का महत्व, संरचना व कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला गया साथ ही विधिक रूप से सामान्य जन अपने अधिकारों के प्रति कैसे जागरूक हो इस पर भी व्याख्यान दिया।
इस शिविर का उद्देश्य विधिक अधिकारों एवं सेवाओं की जागरूकता फैलाना हैlउन्होंने बताया कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के साधनों का उपयोग किया जाता है जैसे सेमिनार, व्याख्यान आयोजित करना; पैम्फलेट वितरित करना; दूरदर्शन कार्यक्रमों में भागीदारी, जिंगल्स का प्रसारण, लाइव फोन-इन कार्यक्रम आदि; सार्वजनिक बातचीत के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए फ्लोटिंग मोबाइल मल्टी-यूटिलिटी वैन; नुक्कड़ नाटक; लघु वृत्तचित्र; कानूनी मुद्दों पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करना।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रो कैलाश कालोनी द्वारा इस कार्यक्रम का महत्व उजागर करते हुए उद्बोधन दिया कि कानूनी साक्षरता कार्यक्रमों के लिए जिन विशिष्ट मुद्दों को उठाया जाता है उसमें ग़रीबों और वंचितों को न्याय सेवाएं पाने में सशक्त बनाना वंचित व्यक्तियों, खासकर महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना कानून के सामने समानता से जीने और सम्मान के साथ जीवन जीने में मदद करना कानून से जुड़े सामान्य तथ्यों से लोगों को परिचित कराना है ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में डॉ डी सी पाण्डे,डॉ प्रकाश मठपाल ,डॉ आशीष अंशु आदि प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा