December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिंद्रा एंड महिंद्रा में लगा ब्लड डोनेशन कैम्प, 200 लोगो ने किया रक्तदान

Img 20241206 Wa0002

अनूप कुमार, नवल नवल टाइम्स न्यूज़ हरिद्वार: 05 दिसंबर को हर वर्ष की भांति महिंद्रा एण्ड महिन्द्रा हरिद्वार ब्लड डोनेशन कैम्प का इंडोर आयोजन करता आ रहा है ।

वैसे तो इस दिन इंटरनॅशनल वोलंटियर दिवस होता है सम्पूर्ण विश्व के लोग इस दिन सेवा के रूप में समर्पित होते है । यही कारण है कि देश ही नही पूरे विश्व की जानी मानी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में यह दिन वालंटियर डे के रूप में मनाया जाता है ।

कंपनी के जो भी कर्मचारी पूर्णतया स्वस्थ होते है वे सब रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है ।

रक्तदान करने वालो में मुख्यतः प्लांट हेड के वी इन प्रसाद, राजेश मक्कड़ , सुब्रतो चक्रवर्ती, अजय वर्मा, धर्मेंद्र रावत, आदित्य राघव , जगमोहन, सौरव यादव, अमन राय, अमित शर्मा, गौरव भास्कर, रोहित गुलाटी , दिनेश लखेरा, महावीर, रैना व अन्य साथीगण उपस्थित रहे ।

About The Author