एनटीन्यूज़, उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मनरेगा में तैनात जेई के यौन उत्पीड़न के आरोप में उत्तरकाशी के जिला विकास अधिकारी विमल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। यदि आरोपी के खिलाफ कोई अन्य शिकायत आई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के प्रभारी जिला विकास अधिकारी द्वारा पुरोला मनरेगा में तैनात महिला जेई को ट्रांसफर के मामले में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां जिला विकास अधिकारी ने महिला जेई पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला।

जेई ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन पकड़ते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला जेई ने बमुश्किल भागकर आरोपी से अपनी इज्जत बचाई। इस मामले में महिला जेई ने आरोपी के खिलाफ तत्काल पुरोला थाने में तहरीर दे दी थी।

घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी जिला विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को पुरोला में मुंशिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।

इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ उत्तरकाशी विकास भवन, मोरी आदि जगह से भी कई आरोप चर्चा में आ गए हैं।