अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा, कोटा परिक्षेत्र प्रो. गीताराम शर्मा थे। छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जिसका विषय था ‘भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी एवं वीरांगनाएं’, में रानी लक्ष्मी बाई, सरोजिनी नायडू, हाड़ी रानी की भूमिकाएं निभायी गयी।

इस प्रतियोगिता में कोमल नामा-प्रथम, मानसी सिन्हा- द्वितीय एवं रवीना प्रजापत तृतीय रहीं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय, लोक एवं बॉलीवुड थीम पर प्रस्तुतियाँ दी गयीं जिसमें कोमल नामा- प्रथम, रिद्धि शर्मा एवं मिताली महावर – द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रवीना प्रजापत, अंजलि रहीं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय में विभिन्न समितियों के अंतर्गत वर्ष पर्यन्त होने वाली प्रतियोगिताओं एवं एन.सी.सी. के पुरस्कार वितरित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. गीताराम शर्मा ने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरूषों से कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने कहा कि छात्राओं को अपने संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान देना चाहिये जिससे कि वे जीवन के हर क्षेत्र में जगह बना पाएं।

सांस्कृतिक मंच प्रभारी डॉ. प्रेरणा शर्मा ने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि इस महाविद्यालय की छात्राएं शैक्षणिक के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे हैं।

प्रतियोगिताओं में डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. पुनीता श्रीवास्तव, डॉ. कविता मकवाना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन जानवी सेन, पूजा मीणा और परीक्षिता चौपदार ने किया।

About The Author