वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 2 मार्च 2022 को प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक, डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं सदस्य डॉक्टर नीलम ध्यानी, श्रीमती भावना गर्ग के नेतृत्व में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कु प्रीति, बी एस सी द्वितीय वर्ष ने अपनी स्वरचित कविता शीर्षक ,”नारी शक्ति” जिसकी पंक्तियां, “हज़ार बाधाएं रोकेगी राह तेरी, उनसे लड़ मंजिल को तुझे पाना है, पुरानी रीत की बेड़ियों को तोड़, इस जहां से तुझे टकराना है “, के द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी सारिका, कराटे विशेषज्ञ एवं कोच के द्वारा लगभग 100 छात्राओं को आत्म रक्षा एवं सुरक्षा के विषय में डेमो के माध्यम से आत्म रक्षा के गुर समझाये गये।

उन्होंने समस्त छात्राओं को ऐसे अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं राष्ट्रीय, राज्य या जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना और स्वयं की सुरक्षा हेतु कराटे अभियान से जुड़ने के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में कराटे विद्यार्थी, ब्लैक बेल्ट छात्राएं कु. तनीषा एवं कु. कंचन द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्र छात्राओं को हुक पंच, किक, थ्रोइंग, नी किक, हील अटैक, एल्बो अटैक जैसी मूल जानकारी दिखाकर समझाई गई। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इन अभ्यासों को करने का प्रयास किया। कार्यशाला में डॉक्टर नीलम ध्यानी द्वारा समस्त छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं आत्म विश्वासी होने के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्होंने छात्राओं को समझाया कि वर्तमान परिदृश्य में इस प्रकार के आत्म सुरक्षात्मक अभ्यासों का आना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राखी डिमरी के उद्घोष के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने छात्राओं को ऐसे अभियानों से जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यमों से इन अभ्यासों को सीखने के प्रति जागरूक किया। अपनी सुरक्षा के लिए कराटे की मूल जानकारी प्रत्येक छात्राओं को होनी ही चाहिये। कार्यक्रम में मुस्कान,काजल, प्रीति, समीक्षा, साक्षी, हिमानी, आरती, आदि छात्राएं उपस्थित थी।

In Veer Shaheed Kesari Chand Government Postgraduate College, Dakpathar today, on March 2, 2022, under the direction of Principal Prof (Dr) RS Gangwar, Convenor of Women’s Cell, Dr. Deepti Bagwadi and member Dr. Neelam Dhyani, women security under the leadership of Smt. Bhavna Garg. A workshop on awareness and awareness was organized.