आज दिनांक 4.03.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में विभागीय परिषद- इतिहास के अंतर्गत ऐतिहासिक फैन्सी ड्रेस व आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में नेहा डंगवाल व अंजलि जोशी -प्रथम, गीता मेवाड़ी- द्वितीय, रश्मि भट्ट-तृतीय व प्रियंका कांडपाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आशुभाषण प्रतियोगिता में अंजलि जोशी बी0एस-सी0 द्वितीय सत्रार्द्ध-प्रथम, खुशी दास बी-ए0 द्वितीय सत्रार्द्ध- द्वितीय, इन्दिरा दिव्यदर्शनी बी0ए0तृतीय वर्ष व बबीता पडलिया बी0ए0द्वितीय सत्रार्द्ध-संयुक्त रूप से तृतीय तथा नेहा डंगवाल बी0एस-सी0 द्वितीय सत्रार्द्ध को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल में प्रो0 नरेश कुमार, डॉ0तनुजा बिष्ट, डॉ शरद मिश्रा,डॉ0 बीना जोशी, डॉ0 नेहा सिंह व डॉ कविता रावत निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

फरवरी माह में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका कांडपाल बी0ए0द्वितीय सत्रार्द्ध-प्रथम,पूजा कबड्वाल बी0ए0 द्वितीय सत्रार्द्ध- द्वितीय, हर्षिता जोशी बी0ए0तृतीय वर्ष-तृतीय व रश्मि भट्ट बी0ए0 द्वितीय सत्रार्द्ध को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विभाग प्रभारी डॉ0 रश्मि पन्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author