October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में “स्वच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी” विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240918 Wa0017

आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे एवं एनएसएस के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता अभियान में युवाओ की भागीदारी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने उद्घाटन करते हुऐ कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है, क्योंकि यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है। हमको स्वयं से शुरू करते हुए अपने घर-परिवार, अपने गली-मोहल्ले, अपने शहर, अपने राज्य तथा राष्ट्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए।

नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि हम अपने आसपास गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगाएं। कम बिजली, कम पानी, कम गैस का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में सूक्ष्म स्तर पर ही सही लेकिन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

प्रदूषण रोकने के लिए लकड़ी का उपयोग कम करना जरूरी है। मुख्य वक्ता अंकुर कुमार ने कहा कि युवाओं इस प्रकार के राष्ट्रीय अभियानों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए ना मैं गंदगी करूंगा और ना ही किसी को करने दूंगा।

उन्होंने कहा कि मानवता एवं समाज के लिए उच्चतम मानकों एवं स्तर पर निस्वार्थ सेवा और स्वयं सेवा के लिए युवाओं को तैयार तथा प्रोत्साहित करना, समावेशी विकास की दिशा में युवाओं को सशक्त करना जिससे कि वे अग्रणी भूमिका निभा सकें तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सुशासन हेतु अपेक्षित परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकें, ये सब इस प्रकार के अभियानों के मुख्य उद्देश्य होते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करते हुए स्वच्छता पखवाड़े को सार्थक बनाने का आवाहन किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ0 फकीर सिंह ने किया ।

इस अवसर पर डॉ0 दिनेश जोशी, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 दिनेश चंद्रा, डॉ0 मंजरी, डॉ0 रुचि आदि उपस्थित रहे।

About The Author