आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में गांधी जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस के महानायकों महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करके माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात वीर शहीदो हेतु महाविद्यालय में अवस्थित शौर्य दीवार में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही सर्वधर्म समभाव प्रार्थना तथा राम धुन का संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा गायन किया गया। इसके पश्चात एनएसएस नमामि गंगे एवं एनसीसी इकाई के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। इसके पश्चात महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किया एवं स्वच्छता को आत्मसार करते हुए इस स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान को केवल पखवाड़े मात्रा तक ही सीमित न रखते हुए ईमानदारी के साथ निरंतर अपने जीवन में आत्मसार करने का आवाहन किया।
इसके पश्चात वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के बारे में विस्तार से बताते हुए पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही दान उत्सव के बारे में छात्राओं एवं शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से इस उत्सव में प्रतिभाग करने का आवाहन किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्वेता बिश्नोई ने किया।
इस अवसर पर एएनओ डॉ0 रेखा जोशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत, डॉ रेखा जोशी, प्रो0 देवकी, प्रो0 टी0 बी0 सिंह आदि उपास्थित रहे।