November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला महाविद्यालय हल्द्वानी:गृह विज्ञान परिषद् के तत्वाधान में हुआ राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम हेतु संगोष्ठी का आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में दिनांक 29 सितंबर 2023 को गृह विज्ञान परिषद् के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई ।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने कहा कि पोषण माह की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत पर ध्यान केंद्रित करके भारत एक स्वस्थ, अधिक साक्षर और सशक्त राष्ट्र की दिशा में अग्रसर हो सकता है ।

इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर विद्या कुमारी द्वारा पोषण माह के महत्व और किशोरावस्था में अच्छी आहरीय आदतों के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया तथा छात्रों द्वारा पूछे गए पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे ।

About The Author