October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में खादी महोत्सव पर हुआ एक संगोष्ठी का आयोजन

Img 20231021 Wa0014

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनसीसी 78 यूके बटालियन और गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दि0 1 से 31 अक्टूबर 2023 तक मनाए जाने वाले खादी महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्टी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने कहा कि देश में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के उपलक्ष्य में ये महोत्सव चलाया जा रहा है।

Img 20231021 174323

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया मंत्र खादी फ़ौर नेशन खादी फ़ौर फैशन के परिणामस्वरुप वर्तमान में खादी को एक फैशन सिंबल के रूप में देखा जाता है। युवाओं को खादी और वोकल फ़ॉर लोकल के प्रति संवेदनशील होना चाहिए साथ ही हमें स्थानीय उत्पादों के प्रति गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजक सचिव एवं मुख्य वक्ता के रूप में गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 विद्या कुमारी ने कहा कि खादी महोत्सव वोकल फ़ॉर लोकल पहल और आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करने हेतु समर्पित है। बेरोजगार ग्रामीण आबादी को रोजगार के अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के साधन के रूप में खादी की अवधारणा विकसित की गई ।

खादी महोत्सव का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट उत्पादों और स्थानीय स्तर पर उत्पादित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है तथा बुनकरों और कुटीर उद्योग में लगे श्रमिकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है।

कार्यक्रम संयोजक एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ0 रेखा जोशी ने बताया कि खादी महोत्सव अभियान द्वारा युवाओं को हमारी अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और महिला सशक्तिकरण के लाभों के बारे में जागरूक करना है। जनता और युवाओं को खादी और स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदना चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता पंत ने किया।

इस अवसर पर प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 रितुराज पन्त, डॉ0 हिमानी, डॉ0 ललिता जोशी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author