Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में हुआ राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

Img 20231207 181804

आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में फाइनेंशियल लिटरेसी विषय पर वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

आयोजक सचिव डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि वेबिनार वित्त मंत्रालय भारत सरकार के एनएसडीएल द्वारा प्रायोजित था।

इसमें वित्तीय नियोजन, वित्त की विभिन्न शब्दावली, विनियोग करने से पहले की सावधानी, तकनीकी ज्ञान, वित्तीय जलसाजी, साइबर वित्तीय अपराध, रिटायरमेंट सेफ वित्तीय विधि तथा कर से संबंधित विनियोग रणनीतियों के बारे में बताया गया।

आयोजक सचिव डॉ0 फकीर सिंह ने कहा कि जो लोग वित्तीय रूप से साक्षर हैं वे आम तौर पर वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति कम संवेदनशील होते हैं। वर्तमान परिदृश्य में विनियोग से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं जिनकी प्राप्ति के लिए यह वेबीनार सहायक साबित हो सकता है।

वेबीनार में मुख्य वक्ता एनएसडीएल की कनन जोशी तथा दीक्षा जैन ने छात्राओं को वित्तीय टर्मिनोलॉजी से संबंधित सभी बातें बारीकी से बताई। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने ज्ञान का एकलव्य एकेडमी तथा एनएसडीएल, वित्त मंत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर वेबीनार समन्वयक एवं विभाग प्रभारी डॉ0 दिनेश जोशी, डॉ0 मंजरी चौधरी डॉ0 रुचि रजवार आदि उपस्थित रहे।

About The Author