आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में वीर बाल दिवस के रूप में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने वीर बाल दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि मा0 प्रधानमन्त्री जी द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्‍मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

एनएसएस प्रभारी डॉ0 ललिता जोशी ने कहा कि पिछले साल वर्ष 2022 में हमने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था।

एनसीसी अधिकारी डॉ0 रेखा जोशी ने कहा वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे और ये दिन उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन है ताकी आज की पीढ़ी जान सके कि देश के लिऐ बलिदान होने के लिऐ उम्र की कोई सीमा नहीं होती।

इस अवसर पर डॉ0 मंजरी चौधरी, चन्द्र शेखर भट्ट सहित शिक्षक एवं शिक्षक उत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author