आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे के अंतर्गत मानाये जाने वाले हरेला पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि निबंध लेखन तार्किक विश्लेषण कर तथ्यों को प्रस्तुत करने का एक सशक्त साधन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति विषय का पूरा विवेचनकर अपने विचारो से मंथन करता है।
निबंध एक साहित्यिक क्रिया है, किसी भी साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित विधा निबंध ही है। नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि निबन्ध का विषय “द फ्यूचर का एनवायरमेंटल कंजर्वेशन चैलेंजिस एंड ऑपच्यरुनिटी” है। वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बनी हुई है जिसमें युवाओं की प्रतिभागिता क्या हो और इनके विचारों को जानने के लिऐ इसका आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपने अपने विचार उकेरे। प्रथम स्थान शिखा बीएससी 1सेम बायो ग्रुप, द्वितीय स्थान नेहा कांडपाल बीकॉम ऑनर्स 1 सेम तथा खुशी बिष्ट बीएससी 1सेम बायो ग्रुप तथा तृतीय स्थान तमन्ना भट्ट एमएससी तृतीय सेम तथा नंदिता बोरा बीकॉम 1सेम ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ0 कुलदीप रस्तोगी तथा डॉ0 प्रभा साह रहे। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, डॉ0 रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया