October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में हरेला पखवाड़े के अंर्तगत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20240719 Wa0015

आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे के अंर्तगत मनाए जा रहे हरेला पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि पोस्टर बनाने से छात्राओं के मन में विषयगत प्रकरण में अपने दृष्टिकोण को व्यक्त करने और कला व रचनात्मकता के माध्यम से अन्य को प्रेरित करने का मौका मिलता है।

नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक “सेव द नेचर सेव द फ्यूचर” था। इसमें प्रथम स्थान बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अंजली ने, द्वितीय स्थान बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की नंदिता बोरा तथा बीए पंचम सेमेस्टर की रितिका बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पोस्टरों का मूल्यांकन रचनात्मकता और मौलिकता, विषय से प्रासंगिकता, दृश्य प्रभाव और समग्र संदेश और स्पष्टता के आधार पर किया गया।

निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ0 गीत पंत तथा डॉ0 रुचि रजवार थे।

About The Author