इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे के अंतर्गत मनाई जा रहे हरेला पखवाड़े का विधिवत समापन हुआ।

नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि यह पखवाड़ा दिनांक 16 जुलाई से 23 जुलाई तक चला जिसके अंतर्गत पौधारोपण करते हुए पखवाड़े का शुभारंभ किया एवं निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है।

इसके पश्चात प्राचार्य एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता पंत ने किया।

इस अवसर पर डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 फकीर सिंह आदि उपस्थित रहे।