Friday, October 17, 2025

समाचार

महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में हुआ शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240812 144129

नशामुक्त भारत अभियान के “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त” विषय के तहत आज दिनांक 12.08.2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी के एंटी ड्रग सेल समिति द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं हेतु शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा किया गया। एवं एंटी ड्रग सेल समिति के संयोजक डॉ० चन्द्र प्रकाश द्वारा छात्राओं को “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त” विषय पर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एण्टी ड्रग सेल समिति की डॉ0 तनुजा बिष्ट, डॉ0 हेमलता धर्मशक्तू, डॉ0 नीता शाह, डॉ0 सरस्वती बिष्ट, डॉ0 रितुराज पंत एवं डॉ0 हिमानी, डॉ0 गीता, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. विद्या कुमारी एवं श्री संजू ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

About The Author