आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा थीम पर जागरूकता रैली निकली गई।
रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्राओं ने देश भक्ति के नारे लगाते हुए अदम्य जोश का परिचय दिया और जन सामान्य को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने के साथ ही साथ घरों में ससम्मान तिरंगा लगाने का आवाहन किया।
रैली में एनएसएस, एनसीसी, नमामि गंगे, रेंजर दल, एंटी ड्रग, रेड रिबन तथा कैरियर काउन्सलिंग की छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव और एकता की नई भावना को बढ़ावा देने के लिऐ प्रत्येक नागरिक से इस अभियान में समर्पित भाव से जुड़ने का आवाहन करता है।
इसमें प्रत्येक नागरिक से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक करने का आग्रह किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह अभियान शुरू किया था। इसके पश्चात सभी को गंगा स्वच्छता और एंटी ड्रग की शपथ दिलाई गई।
इधर अंग्रेजी विभाग एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ0 विभा पांडे द्वारा छात्राओं को भारतीय झंडा संहिता के बारे में पीपीटी प्रस्तुतीकरण के द्वारा बताया गया। डॉ0 विभा पांडे ने बताया कि ध्वज किसी भी आकार का हो सकता है, लेकिन ध्वज की लंबाई और ऊंचाई (चौड़ाई) का अनुपात 3:2 होना चाहिए।
उन्होंने ने कहा जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, तो उसे सम्मान की स्थिति में अलग स्थान पर रखा जाना चाहिए। क्षतिग्रस्त या अस्त-व्यस्त ध्वज नहीं फहराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता पंत ने किया। इस अवसर पर नोडल नमामि गंगे एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत, एएनओ डॉ0 रेखा जोशी, रेंजर लीडर डॉ0 विद्या कुमारी, नोडल एंटी ड्रग डॉ0 चंद्रप्रकाश, प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 टी0 बी0 सिंह, प्रो0 रश्मि पंत, प्रो0 नरेन्द्र जोशी, डॉ0 हेम लता, डॉ0 तनुजा बिष्ट, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 बीना, डॉ0 नीता, डॉ0 श्वेता, डॉ0 सरस्वती, डॉ0 हिमानी, डॉ0 मंजरी , डॉ0 रुचि, डॉ0 रेनू, जगत सिंह, यशोधर नाथ, चंद्र शेखर, कांति बल्लभ, भीम आदि उपस्थित रहे।