Thursday, October 16, 2025

समाचार

महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में एनसीसी प्रथम वर्ष की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

Img 20240823 Wa0033

दिनांक 23 अगस्त 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में एनसीसी प्रथम वर्ष की नामांकन प्रक्रिया 78 यूके बटालियन एनसीसी द्वारा ले 0कर्नल अभिलाषा जोशी के दिशा निर्देशन में प्रारंभ की गई।

भर्ती प्रक्रिया में 55 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।यह प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न कराई गई, शारीरिक, लिखित एवं मौखिक।समस्त छात्राओं द्वारा शारीरिक परीक्षा , लिखित परीक्षा एवम मौखिक परीक्षा दी गई।भर्ती प्रक्रिया में ‘बी’प्रमाण पत्र उत्तीर्ण छात्राओं को वरीयता दी गई।अंत में प्रथम वर्ष के 19 एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र हेतु 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

प्रतीक्षा सूची में 04 अभ्यर्थियों को रखा गया है।जिनकी सूची महाविद्यालय की वेबसाइट ipggcchaldwani.org पर अपलोड कर दी गई है ।

दिनांक 27 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करने हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया 78 यू के बटालियन से आये नायब सूबेदार बालम सिंह , हवलदार मोहन चंद्र, हवलदार आशीष थापा, हवलदार पुष्कर सिंह, हवलदार कृष्णा सिंह, हवलदार गोकुल आनंद के द्वारा संपन्न कराई गई ।

समस्त प्रक्रिया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित एवं एन सी सी प्रभारी ले0डॉ0रेखा जोशी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराई गई।

About The Author