Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में हेल्थ मिशन के अंतर्गत हुआ एक संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240920 Wa0259

आज दिनांक 20/09/2024 को 78 UK BN NCC हल्द्वानी के अंतर्गत इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में National Digital Health Mission के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने सभी कैडेट्स को First Aid एवम National Digital Health Mission की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में ये हर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारी होना आवश्यक है ।

साथ ही महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डा 0 रितुराज पंत ने कैडेट्स को प्राथमिक उपचार मे मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी,मस्से ,चक्कर आनाआदि बीमारियों के घरेलू उपचार बताए।महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी डॉ0 विद्या सिंह द्वारा कैड्ट्स को पुष्टआहार /सीपीआर आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई ।

महाविद्यालय की एन सी सी प्रभारी ले0रेखा जोशी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना National Digital Health Mission पर बारीकी से प्रकाश डाला।साथ ही कैडेट्स को ABHA card के लिए पंजीकरण करने के तरीके, इसके लाभों और इसके प्रचार प्रसार में NCC कैडेटों की भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने किया। इस अवसर 50 कैडेट उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान 50 कैडेटों ने अपने ABHA card भी https://abha.abdm.gov.in/abha/ पोर्टल के माध्यम से बनाए।

About The Author