आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में स्वच्छता ही सेवा की थीम पर मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस।
स्थापना दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालय में एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत लक्ष्य गीत गाकर की गई इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत द्वारा एनएसएस से संबंधित आवश्यक जानकारी स्वयंसेवियों के साथ साझा की गई।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने अलग-अलग टोली बनाकर एनएसएस वाटिका सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं श्रमदान किया ।
बौद्धिक सत्र में वाणिज्य विभाग के बीकॉम ऑनर्स प्रभारी डॉ0 फकीर सिंह द्वारा छात्राओं को फाइनेंशियल लिटरेसी सहित डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राईम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही इससे कैसे बचा जाए और सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत करवाया।
इसके पश्चात महाविद्यालय में एनएसएस एनसीसी नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवियो एवं महाविद्यालय स्टाफ सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का आयोजन हल्द्वानी ऑनलाइन सहायता समूह के सहयोग से किया गया।
इधर लेफ्टीनेंट डॉ0 रेखा जोशी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने जल संरक्षण से संबंधित टिप्स कैडेट्स के साथ साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत द्वारा किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका डॉ ज्योति चुफाल मंजू मेहरा चंद्रशेखर भट्ट सुनील खाती यशोधर नाथ आदि उपस्थित रहे।