December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला वाणिज्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा दान उत्सव हेतु किया कपड़ों एवं अन्य सामान का एकत्रीकरण

Img 20241003 Wa0032(1)

आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा दान उत्सव हेतु कपड़ों एवं अन्य सामान का एकत्रीकरण किया गया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि हर साल 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला दान उत्सव भारत का सबसे बड़ा दान उत्सव है। इसमें लोग अपने समय, संसाधन या धन को जरूरतमंदों को देते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने कहा कि एनएसएस इकाई इसमें सभी छात्राओंं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील करती है कि आप भी अपने आस-पास के लोगों को शामिल करके दान उत्सव के माध्यम से दान देकर ज़रूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने इसकी प्रशंसा करते हुऐ इसमें सभी से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 हिमानी आदि उपस्थित रहे।

About The Author