इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे इकाई द्वारा नदियों का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि सभी त्यौहार और पर्व बड़ी श्रद्धा विश्वास के साथ मनाये जाते हैं, जिनमें किसी न किसी उद्देश्य की भावना निहित रहती है। चाहे पापों का प्रायश्चित हो, धार्मिक सामाजिक स्नेह, बन्धन की कामना, सुखी जीवन व सौभाग्य की कामना हो, सम्पूर्ण अकांक्षायें इन पर्वों में विद्यमान हैं।

भोजन, जल, बिजली, परिवहन, स्वच्छता, मनोरंजन आदि के स्रोत के रूप में नदियाँ समृद्ध और विविध पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करती हैं जो विश्व भर में मानव समाजों की रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करती हैं। नदियों के बिना धरती पर जीवन संभव ही नहीं है क्योंकि नदियां ही हमें पीने से लेकर नहाने तक के दैनिक कार्य लिए पानी देती हैं और धरती को उपजाऊ बनाते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज महाविद्यालय में नदियों के त्यौहार के रूप में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि नदियों के त्यौहार के अंतर्गत महाविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने नदियों की महत्ता एवं स्वच्छता का संदेश को विभिन्न रंगों एवं आकृतियों के माध्यम से उकेरा गया।

इसके पश्चात उत्तराखंड संस्कृति की छठा बिखेरने वाले विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संचालन डॉ0 गीता पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 विद्या कुमारी, डॉ0 हिमानी, चंद्र शेखर सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

 




About The Author