अनंत श्री विभूषित प्रातः पाद स्मरणीय स्वामी श्री कृष्णाचार्य जी महाराज उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानुजाचार्य ऋषिकेश से जो एक माह के लिए कलपवास कर रहे हैं प्रयागराज में,

अपने शिविर से भक्तों के साथ स्वामी श्री ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया व मिष्ठान वितरण करने के साथ-साथ सभी के लिए मंगल कामना प्रेषित की और रामराज की अभिलाषा व्यक्त करते हुए बताया कि अब शीघ्र ही भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर है।

इसका प्रमाण अयोध्या में मिल चुका है। स्वामी जी ने देश के युवाओं को प्रेरित किया कि वह आगे आए हैं देश के लिए कुछ करें, उनके कंधों पर देश की जिम्मेदारी टिकी हुई है।

इस अवसर पर युवराज गोपालाचार्य जी, दीक्षित जी, रोशन जी, सत्यनारायण दास ऊर्फ प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार आदि भक्त उपस्थित थे

About The Author