डीपी उनियाल, गजा (नई टिहरी): विकास खंड चम्बा मे धार अकरिया पट्टी के मातृशिशु कल्याण केंद्र नैचोली मे कार्यरत ए. एन. एम. श्रीमती नंदा कैंतुरा के सेवानिवृत्त होने पर ग्राम नैचोली,नौल्टा, कांडाखेत, फिपल्टी, भासौं, कुल्पी, कुरुंगोली,एवं निकट वर्ती गाँव के ग्रामीणों, इंटर कालेज नैचोली, प्राथमिक विद्यालय नैचोली, अखोडी सेरा, बंडरिया, के शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा कार्य कार्यकत्रियों,आंगनबाड़ी कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण करते हुए मोमेंटो देकर विदाई दी,।
विदाई समारोह में नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि विगत वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में सेवायें देकर आपके कार्यों व व्यवहार से विदाई मे सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए हैं। ग्राम पंचायत नैचोली के निवर्तमान उप प्रधान मस्त राम उनियाल व दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि उन्होंने लगातार जनता की सेवा की है, सेवा भाव ही कर्तव्य का हिस्सा रहा है।
विदाई मे जिला पंचायत गौंसारी सदस्य पद के प्रत्याशी मकान सिंह असवाल, ताजबीर सिंह खाती ने भी उनके काम करने के ढंग की प्रशंसा की, श्रीमती नंदा कैंतुरा के बेटे निपुण कैंतुरा, व बेटी नंदनी को भी माल्यार्पण किया गया, मातृशिशु कल्याण केंद्र के स्टाफ कु. हिमानी उनियाल, कु. भानू चौहान, श्रीमती पुरणी देवी,श्रीमती सुशीला देवी, मिनि बैंक आंकिक श्रीमती सुमति उनियाल ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर पी एस खडवाल, डा. प्रतीक रावत,विजय सिंह,बिरेंद्र सिंह असवाल, मूर्ति राम नौटियाल, सुंदर लाल नौटियाल,विजय राम उनियाल, हिमांशु,मदन लाल, विनोद बहुगुणा, राजेन्द्र सिंह सजवाण, रविंद्र राज,कलम सिंह कुठ्ठी,श्रीमती सुषमा उनियाल, श्रीमती ममता चौहान,शांति देवी, उर्मिला, आरती देवी,भगवान सिंह सहित अन्य कई ग्रामीणों ने शामिल होकर स्मृति चिन्ह् देकर विदाई दी।
भावुक होकर श्रीमती नंदा कैंतुरा ने सभी महिलाओं, पुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का सहयोग मिला है, विदाई समारोह में आये सभी लोगों का धन्यवाद करती हूँ,