हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम के लिए तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे।
यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले दूधादारी चौक पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रोड शो कियां।
देवपुरा चौक से आरम्भ हुआ। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में आम जनता व मुस्लिम समाज की महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान जहां सीएम ने पुष्पवर्षा कर लोगों का स्वागत किया वहीं लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर सीएम धामी का स्वागत किया।
सीएम धामी थोड़ी देर में 11 हजार करोड़ की 158 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निंशक, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता समेत अनेक भाजपा नेता व हजारों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक रूप से भाग ले रहे हैं वहीं सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर के शिक्षकों तथा बच्चों ने भाग लिया।
शिक्षकों में श्रीमती निर्मला, श्रीमती अलका शर्मा ,श्रीमती मीना सेमवाल तथा श्रीमती मोनिका सहित कई शिक्षिकाएं मौजूद रहीं तो वहीं छात्राओं में स्कंदराज वाणी पाल करिश्मा पांडे, रिद्धि थपलियाल, सिद्धि थपलियाल, दीपांजलि चौधरी, यशिका सिंह , रीत अरोड़ा , सान्वी झा, आकृति शर्मा ,अक्षी कौशिक, सृष्टि मावी, वैष्णवी प्रजापति ,वैष्णवी जोशी, ध्वनि अरोड़ा ,गौरी भारद्वाज, गरिमा त्रिपाठी ,श्रेया राठौर, आयरिश इवांगलीन ,खुशी चौहान उपस्थित रहे।