हरिद्वार: मिटिंग के लिए दिल्ली से हरिद्वार बुलाकर महिलाकर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
दिल्ली की युवती को शराब पिलाकर उसके दुष्कर्म के आरोपी पीडि़ता के बॉस और एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मीटिंग के बहाने युवती को बुलाकर एक फ्लैट में कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता के मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल करा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली एक युवती दिल्ली की एक फर्म में काम करती है। 27 अगस्त की शाम वह कंपनी के काम से अपने बॉस अनिल ठाकुर, उनके पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ, फुरकान एवं मोमिन के साथ हरिद्वार आई थी। राहुल, मोमिन और फुरकान अलग होटल में रुके थे। जबकि पीडि़ता अपने बॉस के साथ अलग होटल में ठहरी थी। युवती का आरोप है कि 28 अगस्त की शाम उसके बॉस अनिल उसको उनके फ्लैट पर ले आए। दोनों अलग अलग कमरों में रुके थे। रात में करीब 11 बजे राहुल, फुरकान और मोमिन खाना लेकर आए। आरोप है कि खाने के दौरान इन लोगों ने शराब का एक पैग लगाने के लिए जिद की। इन लोगों के बहुत ज्यादा कहने पर पीडि़ता ने 1 पैग लगा लिया, जिसके बाद उसे नशा होने लगा। खाने और ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाए जाने के कारण युवती को चक्कर आने लगा।
युवती का कहना है कि उसके बाद वो अपने रूम में चली गई। आरोप है कि कुछ देर बाद उसका बॉस अनिल और राहुल उसके कमरे में आए। उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब युवती उठी तो उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का पता चला। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन 29 अगस्त की रात हरिद्वार पहुंचे। परिजन युवती को लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित