October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय नैनबाग की डॉ० मधु बाला जुवांठा ने किया प्रतिभाग 

उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में कार्यरत प्राध्यापकों के गुणवत्ता उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली का शैक्षिक भ्रमण किया।

डॉ0 जुवांठा ने बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को हरी झंडी दिखाकर राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 प्रकाश लखेड़ा के नेतृत्व में सभी प्राध्यापकों को जेएनयू के लिए रवाना किया गया ।

डॉ0 जुवांठा बताया कि रवानगी से पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ तालमेल बैठाने के लिए हमें शिक्षा के पारंपरिक स्वरूप से आगे बढ़कर नवीन तकनीक, कौशल विकास और अनुसंधान को प्राथमिकता देनी होगी ताकि उच्च शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम ना बनकर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास और समाज सुधार का उपकरण बन सके।

उन्होंने कहा सभी प्रतिभागी प्राध्यापक जेएनयू की उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को जानकर एवं सझकर प्रदेश की आवश्यकता के अनुरूप नवीन तत्वों को समझते हुए उच्च शिक्षा शामिल करें।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 मंजू कोगियाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सेवारत 40 प्राध्यापकों के समूह में डॉ0 जुवांठा इस छः दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का प्रनिधित्व किया।

प्राचार्य एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपकों ने डॉ0 जुवांठा को बधाई एवं शुभकामनयें प्रेषित की।

About The Author