Wednesday, October 15, 2025

समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर भेंट किया गंगाजल, हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा

Img 20240730 Wa0030

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ओम पुल के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न प्रदेशों से शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया।

उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद हर की पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक कांवड़ियों के हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होने से कांवड़िए गदगद दिखायी दिए। लोगों ने जमकर पुष्पवर्षा किए जाने को अपने-अपने कैमरों में कैद किया।

सीएम धामी ने कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है।

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है।

उन्होंने कहा पिछले वर्ष कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ से अधिक कांवड़िए उत्तराखंड आए थे। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है, जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आस्था एवं विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की भी सराहना की। इस दौरान भाजपा नेता, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About The Author