एनटीन्यूज़: आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित ‘‘टीचर ऑफ द ईयर 2021’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया।

इसी क्रम में पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा को “टीचर-ऑफ-द-ईयर 2021” से सम्मानित किया गया।

यह शिक्षक सम्मान उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस तथा दिव्य हिमगिरी की ओर से संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विज्ञान पर आधारित पत्रिका ‘‘ विज्ञान संप्रेषण’’ का विमोचन भी किया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षक की मुख्य भूमिका होती है, शिक्षा का प्रमुख आधार शिक्षक ही होता है। शिक्षक न केवल छात्रों के चरित्र का निर्माता बल्कि पूरे राष्ट्र का निर्माता भी होता है। किसी भी राष्ट्र के विकास में उसके नागरिकों को शिक्षा-दीक्षा देने वाले शिक्षकों की भूमिका होती है।

हमारे देश मे प्राचीन काल से ही गुरू-शिष्य परंपरा रही है। भारत से ही विश्वभर में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की शुरूआत हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न से देश हर क्षेत्र में मजबूत हो रहा है। ज्ञान-विज्ञान, अनुसंधान व खेल के क्षेत्र में हमारा देश तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।

हमारे देश में जो नई शिक्षा नीति लागू की गई। आने वाले समय में इसके बहुत अच्छे परिणाम आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है।

इस कार्यक्रम में सहसपुर के विधायक श्री सहदेव पुंडीर, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी पी ध्यानी, यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेन्द्र डोभाल, HNB उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो हेम चंद्र, इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अश्विनी कम्बोज, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुशील जोशी आदि मौजूद थे।