नवल टाइम्स न्यूज़, 9 दिसंबर 2022 :  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में एक सेमिनार का आयोजित किया गया

इस सेमिनार में राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी से आए डॉ हरिशंकर पांडे, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग ने ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) पर व्याख्यान दिया।

विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी प्राचार्य व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा डॉ पांडे का पुष्प देकर स्वागत किया व डॉ पांडे का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

डॉ पांडे ने अपने व्याख्यान में रक्त में होने वाले कैंसर के कारकों पर विस्तार से व्याख्यान दिया उन्होंने उन्होंने बताया कि इस प्रकार का ब्लड कैंसर हर हर उम्र के व्यक्ति को हो सकता है उन्होंने ब्लड कैंसर के रिस्क फैक्टर के बारे में भी विस्तार से बताया तथा उन्होंने बताया कि डाउन सिंड्रोम के बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा 20 गुना तक बढ़ जाता है।

इसके बाद प्रो. जी के धींगरा द्वारा मुख्य अतिथि को गंगाजली तथा शॉल भेंट की गई l

कार्यक्रम के अंत में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किया गया, जिसमें एमएलटी विभाग की किरनजोत कौर तथा रुचिका चौधरी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला l

द्वितीय स्थान बीएमएलटी द्वितीय वर्ष की शालिनी पैन्यूली तथा तृतीय स्थान दिव्या बीएमएलटी प्रथम वर्ष तथा अंजलि को रंगोली में मिला l

साथ ही कार्यक्रम में नाटक में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट व कुलपति प्रो. एम एस रावत ने व विवि के संकायाध्यक्ष व अधिकारियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करी।

इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राएं व संकाय सदस्य उपस्थित थे।

About The Author