January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ली गयी “पंच प्रण” प्रतिज्ञा

Img 20231013 115029

आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत “पंच प्रण” प्रतिज्ञा कराई गई।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया ।

आज के कार्यक्रम में डॉ०सुनील कुमार ,डॉ०अरविंद वर्मा ,डॉ कुलदीप चौधरी , डॉ० लीना रावत, डॉ सुनीता डॉ, सुमन पांडे और डॉ०लक्ष्मी मनराल और छात्र-छात्राओं में प्रिया निशा अंजुम सोनाली , पोषण, ललित कुमार , कशिश ,अमन कुमार ,नंदकुमार शिवानी, मंजू ,रोहन सैनी, आरती पिंकी, नीलम, कंचन ,तनु ,प्रिया गोसाई, सचिन आदि उपस्थित थे।

About The Author