हरिद्वार: राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी (हरिद्वार) का सत्र 2024-25 हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण मंडल के द्वारा स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया गया।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के 08 विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, संस्कृत विषयों में अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण दल के संयोजक एवं सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

इनके द्वारा पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, कार्यालय एवं मीठीबेरी में निर्माणाधीन भवन आदि सभी संसाधनों का स्थलीय एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी सदस्यों के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। संयोजक के रूप में प्रोफेसर दुर्गा कांत प्रसाद चौधरी तथा सदस्यों के रूप में क्रमशः प्रो कल्पना पंत, प्रो दिनेश शुक्ला, डॉ अरुणिमा, डॉ जुनीष कुमार,डॉ अशोक मेंदोला, डॉ शैफाली शुक्ला, डॉ सुनीता नौटियाल एवं श्री केशव लाल आर्य सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने निरीक्षण में आए निरीक्षण समिति के संयोजक एवं सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की अस्थाई संबद्धता समिति के संयोजक डॉ सुनील कुमार, प्रो. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनीता बिष्ट,डॉ. सुमन पाण्डेय, डॉ. लक्ष्मी मनराल,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम सिंह कुलदीप, सूरज उपस्थित रहे ।

About The Author