राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में देवभूमि उद्यमिता योजना के आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम, कार्यक्रम समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

आज के कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप चौधरी, श्री त्रिलोक नारायण एवं समिति के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता किट प्रदान की गई।

साथ ही देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को श्री त्रिलोक नारायण ने लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम(MSME) उद्योगों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया किस प्रकार से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को शुरू किया जा सकता है। प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें छात्र छात्राओं को MSME रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बतायी एवं रजिस्ट्रेशन कराये।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी इस डॉ कुलदीप चौधरी, प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार ,डॉ देशराज सिंह, डॉ सुनीता बिष्ट,श्री त्रिलोक नारायण, श्री शशिधर उनियाल,श्रीकुलदीप,श्री सूरज एवं छात्र छात्राओं में छात्र छात्राओं में आँचल,साक्षी, आंचल पाल, सोनम , सलोनी ,गुलफाम लवकुश,मनीषा,प्रवीण  ,ईशा,डोली,संजना,नवनीत,शुभांगी, अंकिता, ईशा,  अंकिता, रेणुका,शीतल,सोनम, उमा, पिंकी सावेज, विधिता, गुलफाम, विनीता आदि उपस्थित रहे।

आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ देशराज सिंह ने किया।

About The Author