उत्तराखंड में अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल कर दिया गया है। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकेगा।
इसके साथ ही अब शिक्षण संस्थाओं में पांच वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आइडी बनाने की तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में इस समय आयुष्मान कार्ड बनाने में तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही थीं।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही आयुष्मान भव योजना की जानकारी दी और साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आयुष्मान कार्ड बनाने की दिक्कतों के संबंध में अवगत कराया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद प्राधिकरण ने अपनी एक टीम को देहरादून रवाना की।
टीम ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यालय पहुंच कर प्रदेश भर के सीएचसी (कामन सर्विस सेंटर) की मैपिंग करते हुए इस समस्या को दूर कर दिया है।
राजस्थान से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक करते हुए 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक अभियान चलाने हुए 10 हजार आभा आइडी व पांच हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अभियान के सभी घटकों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
👉लेटेस्ट न्यूज़ को पढ़ने के लिए हमारे वॉटसएप न्यूज़ चैनल को फॉलो करें –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9d07CF1YlVUCG07633
https://whatsapp.com/channel/0029Va9d07CF1YlVUCG07633
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई