नवल टाइम्स न्यूज़: योग विज्ञान विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह,म. प्र. में योग कार्यशाला का  समापन हुआ |

योग कार्यशाला में मिथिलेश शर्मा ने योग में चित्त और योग के प्रमाण पर विशेष विवेचन किया और साथ ही समाज को यह संदेश दिया कि अंतः करण का प्रमाण योग में सर्वोत्तम प्रमाण माना गया है ।

विक्रम विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग डॉ बिंदु पवार ने योग में ईश्वर तत्व की विस्तृत विवेचना करते हुए सहज ही रूप से ईश्वर प्राप्ति के उपाय बताएं।

प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर उषा खंडेलवाल ने अभावप्रत्ययालम्बनावृत्तिर्निद्रा पर आधारित निद्रा योग पर प्रकाश डाला और निद्रा योग की विस्तृत विवेचना की।

योग विज्ञान विभाग के संयोजक अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मिश्र इस कार्यशाला में बताया कि योग से ही सभी सिद्धियां प्राप्त होती है एवं जीवन में परम शांति बिना योग के संभव नहीं है
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन श्री रघुवीर पटेल ने किया।