November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

युगपुरुष स्वामी श्री परमानन्दजी महाराज ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद रखी मन की बात, प्रधानमंत्री मोदी के लिए कही यह बात

Img 20240126 131949

संजीव शर्मा, हरिद्वार: अखंड परमधाम आश्रम में युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता में रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए बहुत ही उत्साहित व अत्यंत भाव विभोर दिखे।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की उन्होंने मोदी जी को धर्मात्मा और राष्ट्रभक्त बताया। मोदी जी ने 11 दिन तक नियमों का पालन करने के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद और आर एस एस द्वारा चलाए आंदोलन को भी श्रेय दिया।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी युग पुरुष स्वामी श्री परमानन्द जी महाराज ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के उपरांत कहा जिस दिन राम भूमि पर बना ढांचा हटाया गया तो उसे दिन बहुत खुशी हुई लेकिन वह खुशी एक दिन की थी लेकिन अब श्री राम प्रभु 22 जनवरी को जब वहां विराज गए तो यह खुशी अनंत काल तक रहेगी ।

ढांचा गिराए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रत्यक्षदर्शी थे उसमें रामभक्तो के संघर्ष का वर्णन किया। वह संघर्ष जाति पार्टी से ऊपर उठकर था। उन्होंने प्रभु राम के मंदिर की आवश्यकता भी बताई ।

उन्होंने कहा प्रभु राम ने बड़े त्याग उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा विभिन्न धर्मो संप्रदायों में पूजा की पद्धति तो भिन्न-भिन्न हो सकती है लेकिन मूल तत्व एक ही है वह सत्य,अहिंसा और प्रेम है।

उन्होंने कहा धर्म की स्थापना से सामाजिक मूल्यों में सुधार आएगा। उन्होंने विपक्षी दल वालों पर भी बोला की जो इसका विरोध कर रहे थे वह न इधर के रहे ना उधर के रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए तो संघर्ष करना पड़ा था लेकिन मथुरा में वार्ता से ही काम बन जाएगा।

About The Author