October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

युवती को बन्दूक के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस करेगी कार्यवाही

Img 20240511 Wa0015

सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम और रील्स के लिए आजकल लोग कुछ भी करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं।

कोई बाइक स्टंट कर रहा है तो कोई चलती ट्रेन की छत पर दौड़ लगा रहा है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया के दिखावे के लिए लोग जान तक दांव पर लगा दे रहे हैं।

हाल में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाईवे पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

यहां सिमरन यादव नाम की एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने रील बनाने के चक्कर में जो हरकत की वह मानो कानून का मजाक उड़ाना है।

दरअसल, सिमरन यहां हाईवे पर सलवार सूट पहने हाथ में बंदूक लहराते हुए नाच रही हैं। उनके पीछे से कई वाहन गुजर रहे हैं।

सिमरन का ये वीडियो वायरल होने के बाद से अब ए़डवोकेट कल्याणजी चौधरी ने @DeewaneHindust1 आईडी से इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने इसपर संज्ञान लेने के लिए लखनऊ पुलिस समेत यूपी के कई ऑफीशियल अकॉउंट्स को टैग भी किया है ।

About The Author