• युवाओं को आत्म हत्या से बचाने के लिए व्याख्यान और संगीत का प्रयोग जरूरी

कोटा कोचिंग संस्थानों का महानगर है। प्रति वर्ष हजारों लाखों विद्यार्थी देश विदेश से आते हैं। परीक्षा में असफल होने कम नम्बर आने पर कई विद्यार्थी आत्म हत्या का सहारा लेकर तनाव मुक्ति का मार्ग चुनते हैं वास्तव में यह बहुत ही अनैतिक कदम है। आत्म हत्या कायरता है।

कोटा में कई लोग हैं जो युवाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयास करते हैं ।

हम सपरिवार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ट्रेन में बैठने उतरने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात के दौरान उन्हें प्रेरित करते हैं कि-” जीवन बहुत अनमोल है परीक्षा में असफल होने पर इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है परीक्षा के तो कई मौके मिलेंगे किंतु जीवन तो एक बार मिलता है अतः जीवन बचाने की जरूरत है ताकि और एकाग्रता पूर्वक और अधिक परिश्रम कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया जा सके।

माता-पिता बड़ी उम्मीद से अपनी आंखों के तारों को कोटा भेजते हैं मेहनत करके कर्ज़ लेकर पैसा एकत्र करते हैं और अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और बच्चे आत्म हत्या करके उनके सपनों पर पानी फेर देतें है। अपने बच्चों की याद में उनका बुढापा आसूं बहाते बहुत ही कष्ट में बीतता है। युवाओं जरा अपने माता-पिता की पीड़ा को जानने समझने की कोशिश कीजिए उनकी आशा उम्मीद और मानव जीवन को कलंकित मत कीजिए।

बदला जाए दृष्टि कोण यदि तो इंसान बदल सकता है। 

दृष्टि कोण के परिवर्तन से अरे जहान बदल सकता है।। 

सौभाग्य से मैं उन कई विश्व विभूतियों से निःस्वार्थ रूप से जुड़ा हुआ हूं  जो कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की चिंता करके उन्हें मोटिवेट करना भी चाहते हैं। जरुरत है उन्हें सम्मान पूर्वक अपने शहर में आमंत्रित करने की।

लंदन की संसद में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति एवं अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर युवा मनो वैज्ञानिक चिकित्सक डॉ 0 चिन्मय पण्डया, भारत रत्न पंडित रविशंकर जी एवं भारत रत्न विदुषी लता मंगेशकर जी द्वारा सम्मानित देश के महान तबला मेस्ट्रो पंडित कुमार बोस, पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, पंडित रोनू मजूमदार पंडित अनूप जलोटा पद्म श्री शेखर सेन आदि को कोचिंग संस्थान के लिए कोटा बुलाया जा सकता है। इन्हे लाखों की संख्या में युवा पीढ़ी को आनंदित और प्रेरित करने का अनुभव है। आत्म हत्या को लेकर माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राज्यपाल,माननीय मुख्यमंत्री मंत्री मंडल, बाल आयोग सहित पूरा देश चिंतित है।

लोक सभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला भी समय समय पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर कोचिंग संस्थानों और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं।

अध्यापक हैं युग निर्माता। 

छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता ।।

कोटा में  जिला कलेक्टर श्री ओ पी बुनकर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग सहित अनेक संस्थाएं व समाज सेवी कार्य कर रहे हैं।

अब इन दिनों भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं भक्ति संगीत, प्रेरणादायक प्रज्ञा संगीत की जरूरत है।

भारतेंदु समिति कोटा द्वारा सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार के प्रज्ञा जागृति गीतों के युग गायक श्री ओंकार पाटीदार, श्री गोविंद पाटीदार , डॉ 0 शिव नारायण वर्मा कोटा में गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना, संगीता सक्सेना, देवेंद्र कुमार सक्सेना अपनी टीम के साथ प्रेरणादायी प्रज्ञा गीतों से जीवन मूल्यों के लिए देश विदेश में कई कार्यक्रम कर चुके हैं उनसे भी समय समय पर निःस्वार्थ सहयोग लिया जा सकता है।

गायत्री परिवार,दिया, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, आर्य समाज, अक्षम, सक्षम, भारतेंदु समिति, साध्वी हेमा सरस्वती, श्री राजेश कृष्ण बिरला, प्रज्ञा मेहता, विनीत बक्षी, डॉ 0 गोविंद माहेश्वरी, डॉ 0 गणेश तारे, श्री मनु भाई लीला आडे, महेश विजय, दिनेश विजय प्राची दीक्षित, कुलदीप माथुर, यज्ञ दत हाडा, डॉ 0 आदित्य जैन, डॉ 0 मनीष जैन, जी डी पटेल मीनाक्षी सक्सेना, डॉ 0 विवेक सक्सेना डॉ 0 दीपिका सक्सेना पंकज जौहरी निधि प्रजाति आदि जागरूकता के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रयास कर रहे हैं।

कोटा का रेलवे स्टेशन कोटा कोचिंग का प्रवेश द्वार…

कोटा रेलवे स्टेशन के निदेशक श्री एन० के० मीणा का 28 मई को जन्म दिवस इस अवसर पर मै अपने मित्र रेलवे गार्ड श्री सी एल चौधरी के साथ उन्हें बधाई देने पहुंचा तो उन्होंने आत्महत्या और बेटी बचाओ बेटी पढाओ विचार विमर्श करने पर बताया कि ….

” कोटा का रेलवे स्टेशन कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों का प्रवेश द्वार है। कोटा रेलवे स्टेशन डायरेक्टर नंद किशोर मीणा विद्यार्थियों को खोजकर उनसे मुलाकात करते हैं और उन्हें आत्म हत्या से बचने के लिए प्रेरित करते हैं इस अवसर पर उनके विचारों को मैंने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और विभिन्न वाटसेप समूहों में शेयर कर हजारों व्यक्तियों तक पहुंचाया ,,

उन्होंने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का भी संदेश दिया ”कोटा की लोकप्रिय मोटिवेशन स्पीकर श्रीमती सपना अग्रवाल,  राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के कुशल विचारक प्राचार्य डॉ 0 अशोक गुप्ता, जेडीबी कालेज के प्राचार्य डॉ 0 संजय भार्गव समय समय पर विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

अंत में मैं आप सभी अभिभावकों पाठकों से भी यही आशा और विश्वास करता हूँ कि अपने बच्चों को पहली रेंक के लिए प्रेशर न डाले नकारात्मक बातों और तानों से

तनाव ग्रसित न करें… उनकी प्रतिभा और रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें और परीक्षा के दिनों में उनके साथ आस पास रहें। उन्हें नैतिक सहयोग करें। जिस होस्टल में वे रहते हैं उसमें सुविधा के साथ गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। वहां उत्तम भोजन के साथ योग प्राणायाम भारतीय संगीत प्रेरणादायक पुस्तकों आदि की व्यवस्था हो।

नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा हैं। 

खुद को बदलो जमाना बदल जायेगा ।। 

लेखक- देवेंद्र कुमार सक्सेना आप संस्कृति व समाज सेवी, तबला वादक, संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा से हैं आप अपने गुरूदेव आचार्य श्रीराम शर्मा जी की प्रेरणा से 1980 से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक लोगों की किसी न किसी रूप में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मदद करना प्रेरित करना ईश्वर की कृपा व सौभाग्य मानकर अपना मानव जीवन सार्थक कर रहे हैं।

28 मई को कोटा रेलवे स्टेशन डायरेक्टर श्री एन के मीणा और 5 जून को इस लेख के लेखक देवेंद्र कुमार सक्सेना का जन्म दिवस है दोनों को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ … 

सम्पादक