Thursday, October 16, 2025

समाचार

युवा शंखनाद संगठन युवाओं को देगा उचित प्लेटफार्म-डा.विशाल गर्ग

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़ हरिद्वार, 6 सितंबर: युवा शंखनाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने संगठन का गठन करते हुए भूपतवाला के दर्जनों युवाओं को सम्मिलित किया। इस दौरान संगठन में शामिल हुए सन्नी चौटाला अध्यक्ष, अभिषेक महामंत्री, मन्नुदत्त, शुभम वशिष्ठ, हिमांशु गिरी, वासु शर्मा उपाध्यक्ष, प्रतीक कुमार, आकाश शेरयार, मोहित कुमार, तुषार चौहान मंत्री, राजन बागड़ी मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए।

डा.विशाल गर्ग ने युवा शंखनाद संगठन में सम्मिलित हुए युवाओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और संगठन के प्रति समर्पित भावना से काम करने का आह्वान किया। युवाओं को संबोधित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित कर पंचपुरी की विभिन्न समस्याओं का निदान करने के साथ-साथ नवीन रोजगार सृजन करना, राजनैतिक गतिविधियों में सहभागिता, सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करना। साथ ही युवा प्रतिभाओं को आगे लाना। धार्मिक गतिविधियों मे युवाओं की भागीदारी के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में संघर्षरत युवाओं को आगे बढ़ाना, मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर जनचेतना फैलाना, युवाओं को नशे के प्रति जन जागरूक करने जैसे उद्देश्यों को पंचपुरी मे युवाओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार का युवा प्रतिभाशाली है। प्रत्येक क्षेत्र में युवा अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित करता है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते नशे के खिलाफ संगठन के माध्यम से आंदोलन चलाया जाएगा। युवा नशे की जद में आकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है। ऐसे युवाओं को चिन्हित कर उन्हें सही दिशा दिखाने का काम भी किया जाएगा। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को रोजगार देने के प्रयास भी संगठन के माध्यम से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में ईमानदार व कर्मठ युवाओं को सम्मिलित करके मजबूत बनाया जाएगा।

अध्यक्ष सन्नी चौटाला ने कहा कि डा.विशाल गर्ग के संयोजन में संगठन के उद्देश्यों का पालन करते हुए युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास किया जाएगा।

About The Author