January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

यूक्रेन से भारत पहुंचे उत्तराखंड के तीन छात्र, हुआ स्वागत 

यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन में शिक्षारत एवं भारतीय नागरिकों के लिए भारत लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई पहल के तहत आज यूक्रेन से उत्तराखंड के 3 छात्र भारत आ गए हैं

आज लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया।

इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लौटे तीन उत्तराखंड के छात्रों की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य सरकार निरंतर भारत सरकार के संपर्क में है एवं सभी लोगों को सकुशल उत्तराखंड में वापस बुला लिया जाएगा।

About The Author