January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

योग से शरीर व मस्तिष्क पर पड़ता है बेहतर और सकारात्मक प्रभाव:अशोक कुमार अग्रवाल

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तृतीय दिवस प्रातः काल योगाभ्यास एवं प्रार्थना से शुरू हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक एवं योग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को विभिन्न योगाभ्यास एवं प्राणायाम करवाया।

तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने नगर पालिका क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर एवं कॉलेज परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया ।जिसमें स्वयंसेवकों ने 10 किलो ठोस कचरा एकत्रित किया।

शिविर के बौद्धिक सत्र में योग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल ने योग के विषय में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि योग के शरीर व मस्तिष्क में पढ़ने वाले बेहतर और सकारात्मक प्रभाव के कारण लोग इसे अपना रहे हैं।

साथ ही योग केक्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाओं के विषय में बताया। इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल, श्री मोहनलाल शाह, श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया , श्री अमीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed