October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रक्तदान शिविर : माँ गंगे ब्लड बैंक के माध्यम से बने 70 रक्त दानवीर

रोहन कुमार, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: माँ गंगे ब्लड बैंक के माध्यम से विपिन चौधरी के कार्यालय (जमालपुर कला )में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन गांव जमालपुर कला निवासी काका विपिन चौधरी (समाजसेवी ) ,मोहित चौधरी (मण्डल अध्यक्ष ,युवा मोर्चा हरिद्वार ग्रामीण ) , विक्रांत चौधरी (समाजसेवी),गौरव वालिया , मुकुल चौधरी ने किया । शिविर में 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया।

शिविर में 70 रक्तवीरो ने अपना रक्तदान किया इस मौके पर उन्होंने कहा रक्तदान करने से पता नही कितने ज़रूरत मन्द लोगो की जान समय रहते बच जाती है ओर रक्तदान करने से अपने शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो की स्वस्थ सेहत के लिए भी अच्छी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।

ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।रक्तदान करने वाले लोगो के नाम आज़ाद चौधरी ,अंकित चौधरी ,पंकज चौधरी ,दीपक शर्मा , शिवम् राणा ,मेहरबान ,नासिर और अतिरिक्त रक्त दानवीर।

About The Author