डी पी उनियाल गजा विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में 2 दिवशीय नामिका निरीक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।

नामिका निरीक्षण टीम में शामिल टीम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य इंटर कालेज केमरा केमर विजयचंद्र रमोला,निरीक्षक पीयूष अवस्थी प्रवक्ता हिंदी राजकीय इंटर कालेज जाजल,एवं आलोक नौटियाल प्रवक्ता भौतिक विज्ञान रा इ का देवलधार के द्वारा विद्यालय का अकादमिक निरीक्षण एवं प्रार्थना स्थल पर आयोजित समस्त गतिविधियों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

दो दिवसीय नामिका निरीक्षण के अंतर्गत विद्यालय के सभी प्रभारों के साथ अभिलेखों का पूर्ण निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के अंतिम सत्र में नामिका टीम द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के समय आए अनेक विंदुओं पर सकारात्मक एवं उपलब्धि पर विचार व्यक्त किए गए।

अंतिम दिवस को छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, व्यायाम,आनंदम आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मलेंदर कुमार पाल ने नामिका निरीक्षण टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती कांता चौहान,घीमन सिंह रावत, धर्म सिंह तोपवाल, अरविंद कोठियाल, विरेन्द्र सिंह पंवार, कविता नकोटी,नवीन चौधरी, बिमला पंत, महाबीर सिंह राणा, मनोरमा भंडारी, श्वेता रौतेला, अनिल विजल्वाण, अयोध्या प्रसाद तिवारी सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राजकीय शिक्षक संघ चम्बा ब्लाक अध्यक्ष अरविंद कोठियाल ने नामिका निरीक्षण टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दो दिनों में बहुत बढ़िया सकारात्मक उपलब्धि रही है।

About The Author